कभी-कभी खुद से मुलाकात भी जरूरी है ,
तेरे बिना , तनहा सा हूँ मैं ,
आइना हूँ मैं तेरा
माना कि , सजने सवरने का शौक ना हो तुझे
कहीं यूँ ना हो , एक अरसे
बाद आना हो तेरा ,
तेरे इंतजार में, मैं धूल में सना मिलूंगा
बस इतना करना,
धूल को छान कर देखना
तू वहीं ठहरा मिलेंगा
कभी-कभी खुद से मुलाकात भी जरूरी है
तेरे बिना तनहा सा हूँ मैं ,
No comments:
Post a Comment