Search This Blog

Sunday, June 26, 2011






ये रीनाकारी पंख खोलने को बेताब है

सातवे आसमा के पार जाने को चाहत है

कोई ऐसा स्थान नहीं दिखता 

जहाँ से एक ऊडान भरू

और मेरे सपनो के शहर में जाऊ

दिवार कोई खड़ी है चारो तरफ मेरे

उससे घिरी मेरी आशाहये

सिमट रही है हेरानी से

खवाब जो दिखाती  थी कल दुनिया

आज लगी है उनका वजूद मिटाने में

आज लाडू किसे से मैं


जब सामने खड़े है मेरे ही अपने

जिनकी खातिर बनी रीनाकारी

आज वही कुछ खफा हैं हमसे



11 comments:

  1. reena ji aapki chahat zaroor poori hogi ye to aapki shandar prastuti hi bata rahi hai.hamari shubhkamnayen advance me hi le lijiye.badhai

    ReplyDelete
  2. सब होगा
    बस
    हौसला
    कायम
    रखना

    ReplyDelete
  3. bahut khoob Reena ji ..dil ki sab baten likh dee .aabhar

    ReplyDelete
  4. क्या खुब लिखती हो बड़ी सुंदर लिखती हो , तेरी रीनाकारी के जलवे अब दुनिया भी देख ले बस यही दुआ है.

    ReplyDelete
  5. अच्छी रचना के लिए आभार. हिंदी लेखन के क्षेत्र में आप द्वारा किये जा रहे प्रयास स्वागत योग्य हैं.
    आपको बताते हुए हमें हर्ष का अनुभव हो रहा है की भारतीय ब्लॉग लेखक मंच की स्थापना ११ फरवरी २०११ को हुयी, हमारा मकसद था की हर भारतीय लेखक चाहे वह विश्व के किसी कोने में रहता हो, वह इस सामुदायिक ब्लॉग से जुड़कर हिंदी लेखन को बढ़ावा दे. साथ ही ब्लोगर भाइयों में प्रेम और सद्भावना की बात भी पैदा करे. आप सभी लोंगो के प्रेम व विश्वाश के बदौलत इस मंच ने अल्प समय में ही अभूतपूर्व सफलता अर्जित की है. आपसे अनुरोध है की समय निकलकर एक बार अवश्य इस मंच पर आये, यदि आपको मेरा प्रयास सार्थक लगे तो समर्थक बनकर अवश्य हौसला बुलंद करे. हम आपकी प्रतीक्षा करेंगे. आप हमारे लेखक भी बन सकते है. पर नियमो का अनुसरण करना होगा.
    भारतीय ब्लॉग लेखक मंच

    ReplyDelete
  6. आरजू चाँद सी निखर, जिन्‍दगी रौशनी से भर जाए,
    बारिशें हो वहाँ वे खुशियों की, जिस तरफ आपकी नजर जाए।
    जन्‍मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ।
    ------
    ओझा उवाच: यानी जिंदगी की बात...।
    नाइट शिफ्ट की कीमत..

    ReplyDelete
  7. रीना मालिक ब्लोगर बहन को उनके जन्म दिन पर बधाई
    रीनाकारी अंग्रेजी शीर्षक की हिंदी ब्लोगर्स अंग्रेजी शीर्षक इसलियें के इनका एक और ब्लॉग जिसका शीर्षक स्मार्ट माली है और माई वेब पेज पर भी इन्होने वीडियों सजा कर रखे हैं ऐसी बहुमुखी प्रतिभा की धनि रीना मालिक का आज जन्म दिन है उन्हें हार्दिक बधाई ...................जी हाँ रीना मालिक खुद जीने का एहसास हैं खुद जिंदगी हैं और खुद खुद की धड़कन हैं वोह कहती हैं शायद जीना इसी का नाम है ...रीना मालिक कमाल का लिख रही हैं वोह कहती है के खुद से बढ़ा खुद से स्मार्ट नहीं है जो प्रतिभा हैं वोह खुद में छुपी है इसे तलाश करो प्रतिभा मिल जायेगी दूसरों में जो तलाशते हो वोह खुद में तलाश कर लो सम्पूर्ण हो जाओगे इसी लियें उन्होंने लिखा है ...मुझे बहुत दिनों से किसी अच्छे व्यक्ति की तलाश थी नहीं मिला लेकिन जब आयना देखा तो खुद को देख कर लगा के मेरी तलाश पूरी हो गयी है उनके अपने विचार खुदी को बुलंद करने वाले फार्मूले की तरह हैं और जिंदगी इसी का नाम हैं उनके ब्लॉग reenaakaari........ smaart malik ......हैं लेकिन ब्लॉग की लिपि हिंदी मे हाँ ऐसी ब्लोगर बहन को उनके जन्म दिन पर बधाई हो ..उनकी एक अभिव्यक्ति उनके शब्दों में ही पेश है .....
    चोटिल कर रहा है कोई !!!
    मेरे लोकतंत्र में क्या हो रहा है ...कोई किसी तरह तो कोई किसी तरह इसे चोटिल कर रहा है कोई कितनी जोर से इस पर चोट कर रहा है.., यह तय करना बेहद मुश्किल है ...,बाबा राम देव की अधूरी समझ का दोष कहे या सरकार की अपनी जान बचाने की कोशिश या जिन लोगो का करोड़ो का धन स्विज़ बैंक में विदेशो में है उनके कारण लोकतंत्र चोटिल हो रहा है या जो लोग वोट के अधिकार का सही इस्तमाल नही करते या जो अधिकारी लोकसेवा के नाम पर अपने परिवार की सेवा करते हैं ...,किसे दोष दे ????





    ''हर एक दोषी दिखता मेरे देश के शहीदों की क़ुरबानी का मजाक उडाता लगता है ,
    मेरे वतन पे जो कल मिटे उनकी मज़ारों पर मेले लगाता लगता है ,
    किस से कोई दुवा करू या कोई न्याय की फरीयाद करू अब तो न्याय पालिका के न्यायाधीश भी कुछ रुसवा लगते हैं ,
    मेरे लोकतंत्र को कोन सम्भालेगा जब सम्भालने वाले ही सम्भल ना पा रहे हो "


    क्या फिर से कोई भगत सिंह ,देस गुरु ,सुख देव ,लाला लाजपत जैसे देश भगतो का अवतार जन्म हो पायेगा !!!
    क्या फिर से देश भगती के गीतों का राग गुनगुनाएगा !!!
    क्या फिर से कोई मेरी भारत माता को भ्रष्टाचार की बेड़ियों से आजाद करा पायेगा !!!
    इस बार कुछ अलग है पहले विदेशी थे दुश्मन आज देशी ही लगे है देश को लुटने में मेरे अपने ही लगे हैं ... अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

    ReplyDelete
  8. रीना जी जन्मदिन की ढेरों शुभकामनायें....ईश्वर आपकी लेखनी को इसीतरह दिल को छू लेने वाला बनाये रखे

    ReplyDelete
  9. रीना मलिक जी


    ~*~जन्मदिन की हार्दिक बधाई और मंगलकामनाएं !~*~

    ( कल नेट की इतनी गड़बड़ी रही कि कल कमेंट पब्लिश नहीं हो सका …)

    रचना भी बहुत अच्छी लिखी है आपने
    आपकी रीनाकारी मीनाकारी जैसी है …:)



    एक बार फिर से…
    हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं !

    - राजेन्द्र स्वर्णकार

    ReplyDelete