Search This Blog

Sunday, April 3, 2011

जो भारत मैं आया भारत का ही हो गया

जो  भारत मैं आया भारत का ही हो गया


प्राचीन काल से ही देखा गया है जो भी विदेशी भारत आया वो भारत की संस्कृति से प्रभावित हो कर भारत  के रंग में ही रच बस गया ,यहाँ पर आकर सब यही के होगये ,
चाहे वो आर्य हों जिन्होंने प्रथम बार भारत पर आक्रमण क्या ,चाहे इंडो -ग्रीक हो ,चाहे शक ,ईरानी  आदि कोई भी हों जो भी यहाँ आये वो यही बस गए ,जो भारत मैं आया भारत का ही होगया ,
भारत में एक बार आकर यहाँ से वापस जाना आसान नही ,
यही रहा भारत में आये "वर्ल्ड- कप " जो भारत से प्रभावित  हुए नहीं रहा  और भारत में ही रहे गया ,यहाँ आने के बाद संभव नहीं था की वो यहाँ से जा सकता और वर्ल्ड - कप ने भारत में ही रहने की ठान ली ,२८ सालो से इतंजार कर रहे इस वर्ल्ड -कप को भारत में आकर मजबूर होना पड़ा ,भारत में ही रहने को ,
हमारी टीम इंडिया ने जो कमाल दिखाया उसे देख कर पूरा भारत मानो जश्न में डूब गया ,
ऐसा त्यौहार मना जिसे न होली कहेगे, ना दीवाली ,ना क्रिश्मस ,ना इद ,ना बेसाकी या कोई और क्यों की यह कोई मजहवी त्यौहार नहीं था ,यह तो सब मजहबों से ,जात -पात ,धर्म से परे था एक ऐसा अनोखा त्यौहार जिसे हर एक हिन्दुस्तानी ने मनाया ,एक साथ मिल कर ,बम -पटाके,मिठाइयाँ ,ढोल -ढमाका,सब कुछ देखने को मिला मानो आज कोई गम ना हो ,बस जश्न ही जश्न पुरे भारत में ,किसी चुनाव जीत जैसा ना था की कोई एक पक्ष ही जश्न मना रहा हो ,हर एक पक्ष विपक्ष जश्न में डूबा था ,
कितना अच्हा लगा एक क्रिकेट ने कुछ समय के लिये सब को एक साथ जश्न मानाने पर विवश कर दिया ,

मैं अक्सर सोचती थी क्या कभी ऐसा कोई मुदा हो सकता है जिस पर पक्ष -विपक्ष जश्न मनाये ,स्वागत करे ,आज क्रिकेट ने वो मोका दिया ,
टीम -इंडिया की जितनी तारीफ की जाये वो कम होगी ,उम्मीद है ,की टीम इंडिया अभी और भी नई बुलंदियों को छुवे  गी ,फिर से ऐसे मोके देगी जहाँ पूरा देश एक हो कर एकता के साथ जश्न मनाये गा और भाई चारे को बढावा मिलेगा ,
जय हो !!!

2 comments: