Search This Blog

Wednesday, February 9, 2011

टीम इंडिया हुई लाल ,

टीम इंडिया हुई लाल ,
आब देखेगे लाल का कमाल ,



इसको देखते ही अपने स्कूल के देनो की याद आती है ,
जब रिपोर्ट कार्ड में ,लाल का कमाल देखते ही सुब भड़क जाते थे ,और आज टीम इंडिया को लाल कर देय अब क्या  कमाल  होगा ...?,ये तो समय ही तये करेगा ,चलो लाल के कमाल का यहाँ कोई और अर्थ लगा लो ...जो भी हो पर कुछ ठीक भी नही कहा जा सकता ,कुछ जोश कहो तो कहो वर्ल्ड कप है तो सवाभाविक है उतसाह होगा ,जोश होगा ,...पर एक और चीज़ जो होनी चाहिए वो भी जरुरी लगती है ,कैप्टेन को अपना व्यहवार चैक करना चाहिय ,
जीत को काम आएगा


,
'चले हैं फ्हते के इरादे से तो मुश्किले तो रहा में होगी

सवाल ये नही,
सवाल तो मिलकर मुकाबला करने का है ,
एक दुसरे की होसला आफजाई ,और तारीफ का है ,

लाल का कमाल देखा दो ,
इसका अर्थ बदल कर देखा दो ,
कर सको कुछ कमाल तो ,
फह्त्ये कर के देखा दो ,

चलो देखते हैं इस बार का मोका मिला जा उससे इंडिया टीम कैसे लेती है ,कई चीजों में वर्ल्ड टीम में इंडिया टीम आगे देखती है ,पर क्या कहा जाये ?
ये तो अब कहेना मुस्किल होगया ,राजनीती का रंग अब संग दीखता है ,
कही कोई 2-g ,आदर्श , cwg आदि  घोटाले और इसरो भी न बचा इससे ...कही अब बारी  ..लाल के कमाल की न पड़े ,
रंग बदलना कही भारी ना पड़े ,कही मेरे स्कूल का लाल कमाल मेरी टीम इंडिया पर न पड़े ,
...?

No comments:

Post a Comment